शेड्स ऑफ इंडिया मैगजीन समाज के शारीरिक रूप से अति विशिष्ट लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
बिहार में इन दिनों नगर परिषद चुनाव की चर्चा जोर शोर से शुरू हो गयी है । प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिए है। जिला भागलपुर नगर पंचायत अकबरनगर से चेयरमैन पद के लिए किरण देवी पति अंजीत यादव चुनाव लड़ने की इच्छुक है, अतः किरण देवी 14 सितंबर, 2022 को नॉमिनेशन भरने के लिए जा रही है
पीड़िता ने बताया कि 2003 में यह शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. महिला का आरोप है कि लक्ष्मीकांत अपनी पहली पत्नी को समाज में बराबर का दर्जा दिए हुए है, जबकि उसके साथ लगातार अन्याय हो रहा है. लक्ष्मीकांत पर आरोप यह भी है कि वह लगातार महिला का शोषण करता रहा और उसका बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा अपने बेटे का सहयोग करते रहे. इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस में की लिहाजा पुलिस ने इस मामले में संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पाकिस्तान के एशिया कप फाइनल हारने के बाद रमीज़ राजा दुबई स्टेडियम के बाहर कुछ पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी दौरान जब एक भारतीय पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा तो वह बौखला गए.
दीपू श्रीवास्तव के भाई ने बताया कि मुझे करीब आधे घंटे पहले परिवार वालों ने फोन करके उनके गुजर जाने की सूचना दी. वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया था.
वाघमरे ने कहा, ‘कुछ समय से मैं दोबारा पढ़ाई शुरू करने और कोई कोर्स करने के लिए उत्सुक था, जिससे मुझे अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी. इसलिए मैंने कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने का फैसला किया. मेरा बेटा भी इस साल परीक्षा दे रहा था और इससे मुझे मदद मिली.’
मेकर्स की मानें तो ये फिल्म एक रिवेज ड्रामा है. फिल्म के शेयर किए गए पोस्टर में लाइन लिखी गई है, ‘अपराध इससे अधिक खूबसूरत पहले कभी नजर नहीं आया’. अपनी इस फिल्म के किरादार पर बोलते हुए नवाज ने कहा, ‘मैंने कई तरह के अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया. एक एक्टर के नाते ये फिल्म मुझे कुछ बेहद नया करने का मौका दे रही है.
मेष
वृष
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन