मेकर्स की मानें तो ये फिल्म एक रिवेज ड्रामा है. फिल्म के शेयर किए गए पोस्टर में लाइन लिखी गई है, ‘अपराध इससे अधिक खूबसूरत पहले कभी नजर नहीं आया’. अपनी इस फिल्म के किरादार पर बोलते हुए नवाज ने कहा, ‘मैंने कई तरह के अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया. एक एक्टर के नाते ये फिल्म मुझे कुछ बेहद नया करने का मौका दे रही है.
आगे पढ़ें...