कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि के समय प्रार्थना में कहा कि जनता का महारानी के प्रति ‘हमने जो प्रेम और स्नेह देखा है, वह कुछ ही नेताओं के लिए देखने को मिलता है.’ वेस्टमिंस्टर एबे में महारानी के अंतिम संस्कार के दौरान प्रार्थना में, इंग्लैंड के चर्च के आर्कबिशप ने कहा कि महारानी ‘खुशमिजाज थीं, बहुत से लोगों के लिए वह हमेशा मौजूद रहती थीं, उन्होंने बहुत से लोगों के जीवन को छुआ.’
आगे पढ़ें...